केकड़ी, 11 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सर्ववर्गीय कलाल समाज विकास समिति की ओर से समाज के छात्रावास एवं धर्मशाला का भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। समिति के सचिव शिशुपाल सुवालका व कोषाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश मेवाड़ा ने बताया यहां डोराई का रास्ता पर छात्रावास व धर्मशाला का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में रविंद्र प्रताप जायसवाल कोटा (मसूदा परिवार) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अध्यक्षता आसींद के पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा ने की। जगदीशस्वरूप मेवाड़ा केकड़ी, ओम प्रकाश मेवाड़ा सरवाड़, गोकुल मेवाड़ा मानपुरा, राम रतन कलवार, कैलाशस्वरूप मेवाड़ा, सत्यनारायण मेवाड़ा, नेमीचंद मेवाड़ा, बंसी लाल सुवालका, देवी लाल मेवाड़ा, रामेश्वर लाल मेवाड़ा पुणे आदि विशिष्ठ अतिथि रहे।
बढ़ चढ़कर किया सहयोग समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज का विकास शिक्षा के सहारे ही संभव है। समाज को एकजुट रहकर अग्रिम पीढ़ी को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। आयोजन में महिला मंडल, युवा मंडल, भामाशाहों समेत समाजबंधुओं ने योगदान किया। इस दौरान समाजबंधुओं ने छात्रावास व धर्मशाला के निर्माण में आर्थिक योगदान की घोषणाएं की। संचालन राजकुमार सुवालका ने किया।
