केकड़ी, 15 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के चौड़ाईकरण एवं नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। नगर पालिका सभा भवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीसी के माध्यम से जुड़े। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. रघु शर्मा ने राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस मौके पर केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार राम कल्याण मीणा, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत, शहर अध्यक्ष हेमंत जैन, पूर्व शहर अध्यक्ष निर्मल चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद सईद नकवी, युवा नेता धनेश जैन, पार्षद रतन पंवार सहित नगर पालिका के पार्षद एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
शिकायतों का लगाया अंबार शिलान्यास समारोह के बाद डॉ. रघु शर्मा ने आमजन के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों एवं पार्षद प्रतिनिधियों ने शिकायतों का अंबार लगा दिया। कांग्रेस पार्षदों की शिकायतें सुनने के बाद शर्मा ने पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी समेत अन्य अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन की जिम्मेदारी है कि जनप्रतिनिधियों व आमजन द्वारा बताए गए विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। इसमे किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं है। इस दौरान शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन केदार शर्मा को भी आड़े हाथों लिया।
मीडियाकर्मी के मोबाइल पर मारा झपट्टा जनसुनवाई के दौरान शर्मा के पीए रोहित शर्मा ने कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी को रिकॉर्डिंग बंद करने की हिदायत दी, बाद में पीए ने झपट्टा मारकर मीडियाकर्मी का मोबाइल छीन लिया। इस बारे में विधायक शर्मा ने मीडियाकर्मी से कहा कि यह हमारे घर का मामला है, इसलिए इसका वीडियो नहीं बनाएं।