केकड़ी, 28 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही पांच दिवसीय “चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो” कार्यशाला का मंगलवार को सीडीपीओ मनीष मीणा ने निरीक्षण किया। उन्होंने तीनों बैंचों में चल रहे सेशन “गैर-संचारी रोग” के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर प्रभारी रंजना पाठक, मास्टर ट्रेनर सुनिल कुमार दर्जी, सियाराम यादव, लखन जोगी, हंसा मीणा व ख्यालीराम यादव ने कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। इस दौरान हिम्मत सिंह ने भी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देकर प्रतिभागियों की एक सांझी समझ बनाई। शिविर का समापन बुधवार को होगा।
शिविर का किया निरीक्षण, जांची व्यवस्थाएं, दिए आवश्यक दिशा—निर्देश
