Wednesday, April 30, 2025
Homeसामाजिकशिविर में उमड़े वार्डवासी, 150 ने उठाया लाभ

शिविर में उमड़े वार्डवासी, 150 ने उठाया लाभ

केकड़ी, 28 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां पुरानी केकड़ी स्थित केसरी पब्लिक स्कूल में शनिवार को नि:शुल्क कैंप लगाया गया। कैंप में 5 वर्ष तक के 36 बच्चों के आधार कार्ड बनाए गए तथा 29 आम नागरिकों के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को जोड़ा गया। इसी प्रकार 26 परिवारों का खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन किया गया। इसी के साथ राशन कार्ड में नाम जोड़ना, जनाधार में नाम जोड़ना और सुधार करना जैसे कई अन्य कार्य किए गए। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 5 परिवारों का नि:शुल्क एवं 7 परिवारों का सशुल्क बीमा किया गया। कार्यक्रम में धनराज माली, रामधन माली, सुरेश कुमार बोयत, सत्यनारायण माली आदि मौजूद रहे। इस दौरान ई—मित्र संचालक अशोक कुमार सेन, नवीन शर्मा और आधार संचालक शरीफ मोहम्मद पठान ने सेवाएं दी। मनोज वैष्णव ने आवेदकों के फॉर्म भरवाने में सहयोग किया। किशन शिक्षा विकास संस्थान के सचिव कन्हैयालाल माली ने आभार जताया। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान लगभग 150 जने लाभान्वित हुए।

RELATED ARTICLES