Site icon Aditya News Network – Kekri News

शिविर में जैन संस्कृति के अतीत व वर्तमान से हो रहे रूबरू

ग्रीष्मकालीन धार्मिक संस्कार प्रशिक्षण शिविर के दौरान योगाभ्यास करते शिविरार्थी।

केकड़ी, 30 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री दिगंबर जैन चैत्यालय में 26 मई से 4 जून तक आयोजित हो रहे दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन धार्मिक संस्कार प्रशिक्षण शिविर में हर वर्ग उत्साह के साथ जुड़ा हुआ है। सभी कार्यक्रम सांगानेर से आए डॉ. किरण प्रकाश के सानिध्य में आयोजित किए जा रहे है। प्रात:कालीन सत्र में योग कक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद जिनेन्द्र देव की शांतिधारा व पूजन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में शामिल हर व्यक्ति को ज्ञान एवं संस्कार मिले इसी उदे्श्य से पुरुष वर्ग के लिए विशेष कक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

ग्रीष्मकालीन धार्मिक संस्कार प्रशिक्षण शिविर के दौरान स्वाध्याय करते शिविरार्थी।

सायंकालीन ध्यान के दौरान डॉ. किरण प्रकाश ने कहा कि अपने मन को एकाग्र करना अति आवश्यक है। हमारा मन बेहद चंचल है, हम एक समय में बहुत से कार्य एक साथ करना चाहते हैं। परंतु सफलता एक में भी नहीं मिल पाती। इसलिए हमें चाहिए कि हम जिस समय जो कार्य करें उसमें अपना शत-प्रतिशत दें।  इसके लिए हमें ध्यान का अभ्यास करना चाहिए। प्रवचन के बाद प्रश्न मंच एवं ज्ञानवर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। आगामी 2 जून को बालिका मंडल एवं पाठशाला के बच्चों द्वारा आत्मा के परिणामों के आधार पर लिखी गई षट्-लेश्या नामक नाटिका दिखाई जाएगी।

Exit mobile version