केकड़ी, 18 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प-2023 एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के तहत गुरुवार को पुरानी केकड़ी स्थित मालियान संस्था भवन में वार्ड संख्या 15 व 16 के लिए शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह, पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे। शुरुआत में पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 26 पट्टे एवं महंगाई राहत केम्प के तहत 12 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए। अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि 72 प्रतिशत लाभार्थियों का पंजीयन हो चुका है। इस मौके पर बड़ी संख्या में वार्डवासी, पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने पेश किया ऐतिहासिक बजट कार्यक्रम को संबोधत करते हुए रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार ऐतिहासिक बजट पेश किया है। इसकी थीम बचत, राहत एवं बढ़त थी। इस थीम को साकार करने के लिए गांव-गांव में महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे है। इन कैम्पों के माध्यम से आमजन के लिए बचत होगी। साथ ही सामान्य आदमी के जीवन स्तर की गुणवत्ता में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्पों में आमजन बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है। इससे उनके परिवार को महंगाई से राहत मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा संचालित 10 कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए कैंपों में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। कैंपों में योजनाओं का तुरंत लाभ पहुंचाया जा रहा है। मौके पर ही मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड भी विततिर किए जा रहे है। अन्य स्थानों पर रोजगार करने वाले व्यक्ति अन्य जिलों के कैम्पों में भी जनाधार के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है। व्यक्ति अपने निवास स्थान के पास ही लाभान्वित होगा। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प का आयोजन आगामी 30 जून तक किया जाएगा।
