Wednesday, April 30, 2025
Homeचिकित्साशिविर में 45 जनों ने पहली बार किया रक्तदान, तीन टीमों ने...

शिविर में 45 जनों ने पहली बार किया रक्तदान, तीन टीमों ने संग्रहित किया कुल 165 यूनिट रक्त

केकड़ी, 05 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद, एचडीएफसी बैंक एवं यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को अजमेरी गेट स्थित पुराने अस्पताल भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 165 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्त संग्रहण कार्य में राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर एवं केशव ब्लड बैंक देवली के ब्लड बैंक की टीमों ने सहयोग किया।
केकड़ी: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदान करते रक्तवीर।

दस को रिजर्व में रखा शिविर में दुर्लभ ब्लड ग्रुप के 10 रक्तदाताओं को भविष्य के लिए रिजर्व में रखा गया। वहीं 45 रक्दाताओं ने अपने जीवनकाल में पहली बार रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को आयोजकों की ओर से प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। शिविर में भारत विकास परिषद के सदस्यों, एचडीएफसी बैंक के कार्मिकों, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के स्टॉफ सहित विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES