केकड़ी, 8 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावन के अंतिम सोमवार को कस्बे के शिव मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। तीनबत्ती चौराहा तेलियान मंदिर स्थित शिव मंदिर एवं अजमेर रोड विद्युत निगम कार्यालय स्थित विद्युतेश्वर महादेव मंदिर समेत कस्बे के अनेक शिवालयों में सहस्त्र जलधारा का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने शिव शंकर के जयकारों से मंदिरों को गुंजायमान कर दिया। जलाभिषेक के बाद महाआरती हुई। सायंकाल प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया गया। सावन का आखिरी सोमवार होने के कारण श्रद्धालुओं में विशेष जोश नजर आया।
शिव भोले भंडारी, तेरी है महिमा न्यारी… सावन के आखिरी सोमवार को शिवालयों में उमडे़ भक्त, जयकारों से गूंजे मंदिर

केकड़ीः विद्युतेश्वर महादेव मंदिर में फूलों से किया गया आकर्षक श्रृंगार।