Site icon Aditya News Network – Kekri News

शुरुआती रूझान में भाजपा के शत्रुघ्न गौतम ने बनाई बढ़त, समर्थकों ने किया खुशी का इजहार

केकड़ी: शत्रुघ्न गौतम को बढ़त मिलने की सूचना पर नारेबाजी कर खुशी का इजहार करते भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक।

केकड़ी, 03 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम को शुरुआती रूझान में बढ़त मिलने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकना शुरु कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तीनबत्ती चौराहा, घण्टाघर, जूनियां गेट, पुरानी केकड़ी, जयपुर रोड सहित कई इलाकों में आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम को 7 राउंड में 5343 वोटों की लीड मिल चुकी है।

शत्रुघ्न गौतम (फाइल फोटो)

मनाया जश्न इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी, नरेन्द्र मोदी, योगी आदित्यनाथ एवं शत्रुघ्न गौतम जिन्दाबाद के नारे लगाए व भाजपा प्रत्याशी को निर्णायक बढ़त मिलने पर जश्न मनाया। विधानसभा चुनाव का परिणाम जानने के लिए लोगों की निगाहें सुबह से ही टीवी व मोबाइल पर जमी रही। लोगों ने पल-पल की खबर का अपने हिसाब से विश्लेषण किया। इस दौरान लोगों में परिणाम जानने की बेहद उत्सुकता नजर आई। प्रत्याशियों के ऊपर नीचे होने की जानकारी मिलने के साथ ही लोगों की धडक़ने भी ऊपर नीचे होती रही।

Exit mobile version