Wednesday, April 30, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिशोभायात्रा के साथ होगी भागवत कथा की शुरुआत, स्वामी जगदीशपुरी महाराज कराएंगे...

शोभायात्रा के साथ होगी भागवत कथा की शुरुआत, स्वामी जगदीशपुरी महाराज कराएंगे कथा अमृतपान

केकड़ी, 20 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जन जन की आस्था के केन्द्र गीता भवन में 22 मई से 29 मई तक श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। श्री अमर ज्ञान निरंजनी आश्रम के महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी जगदीश पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाली भागवत कथा की तैयारियों को लेकर शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश पुरी महाराज ने की। बैठक में कथा आयोजक तारा प्रकाश व्यास ने सत संस्कार सेवा समिति के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक विचार विमर्श कर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की एवं सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।

बीजासन माता मंदिर से रवाना होगी कलश यात्रा सत संस्कार सेवा समिति के सचिव चंद्रप्रकाश विजयवर्गीय ने बताया कि 22 मई को सुबह 7:15 अजमेर रोड पर स्थित बीजासन माता मंदिर से कलश एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो नगर पालिका, तीन बत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घंटाघर, जूनियां गेट होते हुए गीता भवन पहुंचकर संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि कथा आगामी 29 मई तक प्रतिदिन सुबह 8:00 से 11:00 एवं दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी। बैठक में सत संस्कार सेवा समिति के पूरण कुमार कारिहा, रामनारायण माहेश्वरी, सुभाष चंद्र न्याति, चंद्रप्रकाश विजयवर्गीय, सुरेंद्र जोशी, राजेंद्र फतेहपुरिया, मुरलीधर काबरा, सत्यनारायण सोमानी, शांति देवी पडियार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES