Site icon Aditya News Network – Kekri News

शोभायात्रा में उमड़ा माहेश्वरी समाज, प्रतिभाओं का किया सम्मान

केकड़ी: महेश जयंती के अवसर पर महेश वाटिका स्थित पूर्णेश्वर महादेव मंदिर में श्रृंगारित देव प्रतिमाएं।

केकड़ी, 29 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में सोमवार को महेश जयंती महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुरानी केकड़ी स्थित माहेश्वरी भवन से शोभायात्रा निकाली गई। जो चारभुजा मंदिर, लोढ़ा चौक, खिड़की गेट, सदर बाजार, घण्टाघर, जूनियां गेट, जयपुर रोड, माहेश्वरी प्रगति मण्डल, टेलीफोन एक्सचेंज, ढण्ड़ का रास्ता होते हुए महेश वाटिका पहुंच कर सम्पन्न हुई। जुलूस के दौरान बालिकाएं व महिलाएं नृत्य करते हुए चल रही थी। जुलूस में सजाई गई मनोहारी झांकियां सबके आकर्षण का केन्द्र रही।
केकड़ी: महेश जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा में सजाई गई जीवंत झांकी।

दूर करने होगी भ्रान्तियां जुलूस के बाद समाज के लोगों ने महेश वाटिका परिसर में स्थित पूर्णेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। दोपहर में पारितोषिक वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज के युग में बालकों को संस्कारवान बनाना प्रत्येक माता पिता का प्रथम दायित्व है। समाज में फैली हुई भ्रान्तियों को दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। हमें अपनी शक्ति को पहचान कर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन करना होगा तभी यह समाज व्यापार के साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकेगा।
केकड़ी: महेश जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब।

प्रतिभाओं का किया सम्मान समारोह की शुरुआत में अतिथियों ने भगवान महेश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। समारोह के दौरान अतिथियों ने आठ दिवसीय महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी के साथ प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं वरिष्ठजन का सम्मान भी किया गया।

Exit mobile version