केकड़ी, 03 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विश्वकर्मा पांचाल (लौहार) समाज के तत्वावधान में शुक्रवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह बड़ पीपलेश्वर महादेव मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। जो खिड़की गेट, सदर बाजार, घंटाघर, अजमेरी गेट, तीनबत्ती चौराहा, बस स्टैण्ड होते हुए ब्यावर रोड स्थित छात्रावास पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। बग्घी में भगवान विश्वकर्मा की आकर्षक झांकी सजाई गई। कस्बेवासियों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
प्रतिभाओं को किया सम्मानित शोभायात्रा के छात्रावास पहुंचने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे समाज की प्रतिभाओं एवं भामाशाहों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने भगवान विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे। वहीं जयंती की पूर्व संध्या पर गुरुवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया।
