Thursday, March 13, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिश्रीकृष्ण जन्माष्टमी: राधा-कृष्ण बन इठलाए नौनिहाल

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: राधा-कृष्ण बन इठलाए नौनिहाल

केकड़ी, 06 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बुधवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। जिसमें विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में विभिन्न प्रस्तुतियां दी। श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी में निदेशक डॉ अविनाश दुबे एवं अनिरुद्ध दुबे ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद शर्मा ने छात्र-छात्राओं को श्रीकृष्ण की लीलाओं के बारे में बताया। इस दौरान नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने राधा कृष्ण का रुप धरकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंग से जुड़ी विविध प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
केकड़ी: सेन्ट्रल एकेडमी विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाते बच्चे।

सेन्ट्रल एकेडमी, केकड़ी में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान विद्यालय के नौनिहालों ने श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंग से संबंधित विविध प्रस्तुतियां देकर सबको आनन्दित कर दिया। जिसमे बाललीला, रासलीला, कृष्ण सुदामा संवाद, कालिया मर्दन, द्रोपदी चीर हरण आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई।
केकड़ी: श्रीकृष्ण जन्म उत्सव के उपलक्ष में श्री शक्ति एकेडमी में आयोजित राधा-कृष्ण बनो प्रतियोगिता में भाग लेते नौनिहाल।

श्री शक्ति एकेडमी, केकड़ी में भवानी सिंह शक्तावत के मुख्य आतिथ्य एवं राकेश कंवर शक्तावत के विशिष्ट आतिथ्य में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में विभिन्न प्रस्तुतियां दी। अध्यक्षता भानुप्रताप सिंह जोताया ने की। वक्ताओं ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। मीना शर्मा व कीर्ति राठौड़ ने कृष्ण—सुदामा की मित्रता पर नाटिका प्रस्तुत की। संचालन अंजलि राठौड व अनीता साहू ने किया।
केकड़ी: बी.एन.पी.गलोबल एज्युकेशनल अकादमी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाते बच्चे।

बी.एन.पी.गलोबल एज्युकेशनल अकादमी, केकड़ी में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने कृष्ण और राधा का रूप धरा और भजनों पर नृत्य किया। कार्यक्रम में संस्थान की डायरेक्टर तारा देवी पाण्डे, प्रधानाध्यापिका साक्षी ओझा, अंकित पांडे, अरूणा सुखवाल, कल्पना विजयवर्गीय, अमीषा जांगीङ, श्रुति सैन, पूनम राठौड़ आदि ने सहयोग किया।
केकड़ी: केसरी पब्लिक स्कूल में नृत्य की प्रस्तुति देते बच्चे।

केसरी पब्लिक स्कूल, केकड़ी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विविध आयोजन हुए। डायरेक्टर अंकिता माली ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने राधा—कृष्ण, कृष्ण—सुदामा, वासुदेव—देवकी आदि के रूप धरकर गीत—नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस दौरान मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रधानाचार्य दीपक शर्मा ने आभार जताया।

RELATED ARTICLES