केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मंगलुण्डिया परिवार की ओर से सावर रोड स्थित तिरुपति स्टोनेक्स में 24 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के तहत सोमवार को तेलियान मंदिर स्थित सीताराम मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल तिरुपति स्टोनेक्स पहुंचेगी।
पूजा अर्चना के साथ होगी कथा की शुरुआत आयोजक परिवार के सदस्य एवं पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने बताया कि व्यास पीठ की पूजा-अर्चना के बाद भागवत कथा का शुभारम्भ होगा। कथा महोत्सव में कथावाचक पंडित ऋषिराज शास्त्री भागवत कथा का अमृत पान कराएंगे। कथा का समय दोपहर 12.15 बजे से 4 बजे तक रखा गया है। रविवार को आयोजन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कथा महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
विशाल कलश यात्रा के साथ होगी भागवत कथा की शुरुआत, उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब