केकड़ी, 23 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): देवगांव गेट स्थित चंद्रप्रभु जैन चैत्यालय में रविवार को भक्तामर महामंडल विधान का आयोजन किया जाएगा। विधान का आयोजन पंडित डाॅ. किरण प्रकाश शास्त्री सांगानेर के निर्देशन में होगा। शनिवार को सायं 6.30 बजे से भव्य भजन संध्या “एक शाम भगवान चंद्रप्रभु के नाम” आयोजित की जाएगी। जिसमे जयपुर के सुप्रसिद्ध गायक नरेन्द्र जैन भजनों की सुर सरिता बहाएंगे।
श्री चंद्रप्रभु जैन चैत्यालय में होगा श्री भक्तामर महामंडल विधान का आयोजन, शनिवार को होगी भजन संध्या
