Site icon Aditya News Network – Kekri News

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महिला मंडल केकड़ी के चुनाव सम्पन्न, मीना सोनी बनी अध्यक्ष

केकड़ी: श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महिला मण्डल की नवगठित कार्यकारिणी।

केकड़ी, 2 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महिला मंडल के चुनावों में मीना सोनी तूनगर को अध्यक्ष, कैलाश देवी अग्रोया को सचिव, चंदा देवी जवड़ा व सरिता अग्रोया को उपाध्यक्ष, सुनीता दोसोलिया को संगठन व प्रचार मंत्री, रेखा डसाणियां को कार्यक्रम संयोजक व मंजू गढ़वाल को उत्सव मंत्री एवं सुनीता सारड़ीवाल, मंजू देवी कांदला, ममता देवी रुणवाल, ऋतु सारड़ीवाल, शीला देवी गढ़वाल, गरिमा बेराड़िया सोनू सारड़ीवाल, अनुराधा मलिंडिया, संगीता मलिंडिया, मेम जवड़ा व पुष्पा सारड़ीवाल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

केकड़ी: श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महिला मण्डल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीना सोनी।

सबको साथ लेकर चलना पहली प्राथमिकता नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीना सोनी तूनगर ने कहा कि सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना एवं सबको साथ लेकर चलना उनकी पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर अध्यक्ष गोपाल चंद्र सारड़ीवाल, उपाध्यक्ष जगदीश सारड़ीवाल व गोविंद स्वरूप जवड़ा, महामंत्री सत्यनारायण मलिंडिया, कोषाध्यक्ष हीराचंद कांदला, मीडिया प्रभारी जे.पी. रुणवाल, कार्यकारिणी सदस्य किशन प्रकाश अग्रोया, अशोक तोषावड़, ऋतुराज खजवानिया, शत्रुघ्न गढ़वाल, हनुमान सारड़ीवाल, अमित साड़ीवाल, अर्जुन साड़ीवाल, दीपक सारड़ीवाल, इंदिरा सोनी, कविता सोनी, गुंजन वर्मा, शांति देवी, जमुना देवी, रुक्मणी देवी, राधा सारड़ीवाल, रितु सोनी समेत समाज के अनेक महिला पुरुष मौजूद रहे।

Exit mobile version