केकड़ी, 26 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री राजपूत सभा जिला अजमेर की बैठक रविवार को जगदंबा छात्रावास में आयोजित की गई। बैठक में राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई, प्रदेश संगठन मंत्री धीर सिंह, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह राणावत, प्रदेश प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह लोटवाडा आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अध्यक्षता सभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह ढोस ने की। बैठक के दौरान अजमेर जिले में ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनावों में नवनिर्वाचित अध्यक्षों का सम्मान किया गया तथा श्री राजपूत सभा अजमेर के विधानसभा व तहसील अध्यक्षों व महासचिवों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
30 मार्च को आयोजित होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आगामी 30 मार्च 2023 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के बारे में जानकारी दी। इस दौरान अतिथियों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन भी किया। बैठक में जिले भर से आए अनेक राजपूत सरदार मौजूद रहे। संचालन राजपूत सभा जिला इकाई के महासचिव बहादुर सिंह शक्तावत ने किया।
