Site icon Aditya News Network – Kekri News

श्री रामेश्वरम में भागवत कथा करेंगे स्वामी जगदीश पुरी महाराज, 13 से 20 दिसंबर तक होगा आयोजन

श्री रामेश्वरम में आयोजित भागवत कथा की तैयारी बैठक में मौजूद स्वामी जगदीशपुरी महाराज एवं अन्य।

केकड़ी, 31 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शक्करगढ़ स्थित श्री अमर ज्ञान निरंजनी आश्रम के महामंडलेश्वर आचार्य जगदीश पुरी महाराज के सानिध्य में आगामी 13 से 20 दिसंबर तक श्री रामेश्वरम (तमिलनाडु) में भव्य भागवत कथा होगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर रविवार को स्वामीजी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्रोताओं के रजिस्ट्रेशन, आवास व भोजन सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श कर इस संपूर्ण आयोजन की जिम्मेदारी केकड़ी गीता भवन से जुड़े पदाधिकारियों को सौंपी गई। इसके लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमे चंद्रप्रकाश विजयवर्गीय, महेंद्र कुमार गर्ग, राजेंद्र फतेहपुरिया एवं सुरेंद्र जोशी को शामिल करते हुए संपूर्ण आयोजन के व्यवस्थित संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई।

सामूहिक सहयोग से होगा कार्यक्रम आयोजन समिति के प्रवक्ता सुरेंद्र जोशी ने बताया कि कथा का आयोजन भक्त जनों के सामूहिक सहयोग से करना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि सनातन संस्कृति के चार प्रमुख धामों में शामिल श्री रामेश्वरम में महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी जगदीश पुरी महाराज के मुखारविंद से होने वाली इस कथा का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है। बैठक में भीलवाड़ा के संजय निमोदिया ने बताया कि श्री रामेश्वरम में कथा आयोजन श्री कृष्ण परनामी मंगल मंदिर में होगा। भवन में आवास के लिए स्थान सीमित होने के कारण कथा के यजमानों समेत कुल ढाई सौ लोगों के आवास की व्यवस्था की जा रही है। जिनका रजिस्ट्रेशन भी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है।

पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अगस्त निमोदिया ने बताया कि कथा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित की गई है। बैठक में केकड़ी निवासी पूरण कुमार कारिहा, शिवरतन मूंदड़ा, बिरदी चंद नुवाल, रामवतार डोडिया, चंद्रप्रकाश विजयवर्गीय, राजेंद्र फतेहपुरिया, सुरेंद्र जोशी, मुकेश शर्मा, भीलवाड़ा के संजय निमोदिया, बूंदी के भंवर लाल झंवर, रामेश्वर लाल मीणा, ब्रह्मचारी महेन्द्र चैतन्य, नारायण चैतन्य, वृंदावन के पंडित मुकेश शास्त्री आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version