केकड़ी, 30 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 व 24 जुलाई को आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया। परिणामों में श्री शक्ति कॉम्पिटिशन प्लस संस्थान ने नया इतिहास रचने में सफलता हासिल की है। संस्थान निदेशक भवानी सिंह शक्तावत ने बताया कि रीट स्तर प्रथम का परिणाम 63.63 प्रतिशत रहा। वहीं स्तर द्वितीय का परिणाम 52.19 प्रतिशत रहा है।
केकड़ी के लिए गौरव की बात इतने कम प्रतिशत रहने के बावजूद संस्थान मे अध्ययन करने वाले 500 से अधिक अभ्यर्थियों ने पास होने में सफलता हासिल की है। यह संस्थान के लिए गौरव की बात है। परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों का मानना रहा कि संस्थान द्वारा दिए गए उचित मार्गदर्शन, श्रेष्ठ अध्यापन एवं अभिभावकों के विश्वास से ही सफलता हासिल हो सकी है। यह केवल केकड़ी के लिए ही नहीं अपितु पूरे राजस्थान के लिए गौरव की बात है। इतना विशाल परिणाम अद्भुत, अतुल्य, अविश्वसनीय है।
श्री शक्ति कॉम्पिटिशन प्लस संस्थान ने रचा इतिहास, अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट-2022 में 500 से ज्यादा अभ्यर्थियों को मिली कामयाबी

केकड़ीः रीट परीक्षा में सफलता हासिल करने पर अभ्यर्थियों को बधाई देते संस्थान निदेशक शक्तावत।