Site icon Aditya News Network – Kekri News

श्वेता चौहान होगी केकड़ी की नई जिला कलक्टर, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश

श्वेता चौहान, आईएएस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 06 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्वेता चौहान केकड़ी की नई जिला कलक्टर होंगी। वे वर्तमान जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा का स्थान लेंगी। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग के प्रमुुख शासन सचिव हेमंत कुमार गेरा ने इस संबंध में शुक्रवार देर रात को एक आदेश जारी किया है। केकड़ी जिले की नवनियुक्त जिला कलक्टर श्वेता चौहान वर्तमान में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भिवाड़ी इन्टीग्रेटेड विकास प्राधिकरण (बीडा) (खैरथल-तिजारा) के पद पर सेवाएं दे रही हैं। वहीं विश्व मोहन शर्मा का स्थानांतरण आयुक्त, मिड-डे मील, राजस्थान जयपुर के पद पर किया गया है।

Exit mobile version