केकड़ी, 12 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संत निरंकारी मण्डल ब्रांच केकड़ी के तत्वावधान में आगामी 26 जून को अजमेर रोड स्थित निरंकारी सत्संग भवन में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। ब्रांच मुखी अशोक रंगवानी एवं मीडिया सहायक रामचन्द्र टहलानी ने बताया कि अजमेर एवं केकड़ी के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जल्दी ही जनसम्पर्क अभियान शुरू किया जाएगा। इसमे संत निरंकारी मिशन के महिला-पुरुष कार्यकर्ता घर-घर जाकर रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे।
संत निरंकारी मण्डल के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 26 जून को
