Site icon Aditya News Network – Kekri News

संत निरंकारी मिशन ने निभाया सामाजिक सरोकार, मुक्तिधाम में लगाए विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधे

केकड़ीः देवगांव गेट बाहर स्थित मुक्तिधाम में पौधरोपण करते निरंकारी मिशन के सदस्य।

केकड़ी, 14 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज का महावाक्य है कि प्रदूषण अंदर हो या बाहर दुखदाई है। इसी को ध्यान में रखते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के बैनर तले सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद से रविवार को देवगांव गेट बाहर स्थित मुक्ति धाम में पौधारोपण अभियान चलाया गया। केकड़ी ब्रांच मीडिया सहायक रामचंद टहलानी ने बताया कि सर्वप्रथम सद्गुरु प्रार्थना हुई। इसके बाद पौधरोपण अभियान को सुचारु ढंग से संचालित करने के लिए टांकावास ब्रांच मुखी कालूराम निरंकारी एवं गुलगांव ब्रांच मुखी गोपाल लाल खटीक के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। पौधारोपण अभियान के मुख्य अतिथि केकडी नगर पालिका चेयरमैन कमलेश साहू एवं विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब के सत्यनारायण न्याति थे। केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक रंगवानी ने बताया कि प्रकृति एवं पक्षियों का ध्यान रखते हुए इस पौधारोपण अभियान में लगभग 200 पौधे लगाए गए है।

केकड़ीः देवगांव गेट बाहर स्थित मुक्तिधाम में पौधरोपण करते निरंकारी मिशन के सदस्य।

आमजन ने बढ़ाया हौसला जिसमें गुडहल, नीम, हारसिंगार, जामुन, आम, शहतूत, आंवला, बोरड़ी, अमरूद, केरूंदा, पीपल आदि के पौधे लगाए गए। जिसका लगातार 3 वर्षों तक पूरा ध्यान रखा जाएगा। यह सभी पौधे सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णानंद तिवाड़ी की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं। कार्यक्रम में लगभग 130 सेवादारों ने सेवादल इंचार्ज बालूराम कहार व लक्ष्मण धनजानी के नेतृत्व में पौधारोपण कर संपूर्ण मुक्तिधाम में सफाई कर लगभग 3 ट्रॉली कचरा बाहर निकाला तथा परिसर की धुलाई की। अभियान के दौरान केकड़ी के प्रमुख व्यवसायी आनंद शारदा, दुर्गेश राठी, भंवर लाल फतेहपुरिया, दिनेश गर्ग, राकेश कुमार, भंवर बज, मुक्तिधाम समिति अध्यक्ष कैलाश गर्ग सहित केकड़ी की कई संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिशन के कार्यों की सराहना की तथा मिशन के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।

Exit mobile version