Thursday, March 13, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिसंत बख्शीराम ने जगाई राम नाम की अलख, सुमिरन से होता है...

संत बख्शीराम ने जगाई राम नाम की अलख, सुमिरन से होता है जीवन साकार

केकड़ी, 22 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के जगतगुरु आचार्य रामदयाल महाराज ने कहा कि राम नाम का सुमिरन ही सांसारिक जीव के लिए कल्याणकारी औषधि है। वे रामस्नेही संत बख्शीराम महाराज के ब्रह्मलीन होने पर पुरानी केकड़ी स्थित रामद्वारा में आयोजित तीन दिवसीय निर्वाण महोत्सव के दौरान प्रवचन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संत बख्शीराम महाराज की तपस्या ने रामद्वारा को सम्प्रदाय का तीर्थ स्थल बना दिया है। संत ने प्रवास के दौरान राम नाम की अलख जगा कर हजारों लोगों के जीवन में धर्म की प्रभावना की है।

ये रहे मौजूद प्रवचन सभा के दौरान भंडारी जगवल्लभ राम, संत माणिकराम, संत सेवाराम, संत नरपतराम समेत अनेक संत महात्मा मौजूद रहे। इस मौके पर आनंदीराम सोमानी, जगदीश फतेहपुरिया, तुलसीराम विजयवर्गीय, सोभाग माली, पप्पू माली, रामधन माली, ललित यति, महेंद्र शर्मा, रमेश वैष्णव, दशरथ साहू, अजय शर्मा, पार्षद उषा दाधीच, अतुल दाधीच सहित कई भक्तगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES