केकड़ी, 5 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रेगर समाज के तत्वावधान में रविवार को संत रविदास जयंती विविध आयोजनों के साथ मनाई गई। सुबह भैरूगेट स्थित बाबा रामदेव मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा भाजपा नेता अनिल मित्तल व समाजसेवी गोपाल लाल वर्मा की मौजूदगी में पूजा अर्चना के बाद रेगर मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव मंदिर से रवाना हुई। जो सरसड़ी गेट, बस स्टैण्ड, कचहरी परिसर, तीनबत्ती चौराहा, तेलियान मंदिर, अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, लोढ़ा चौक, चारभुजा मंदिर, माणक चौक, सूरजपोल गेट होते हुए वापस रामदेव मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई।
सिर पर धारण किए कलश शोभायात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर रखे थे। दो घोड़ों की सुसज्जित बग्घी में संत रविदास की आकर्षक झांकी सजाई गई। कस्बेवासियों ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की। शोभायात्रा में भीलवाड़ा, सावर, टोडारायसिंह, सरवाड़, गोयला, नसीराबाद, अजमेर, जूनिया, घटियाली, नापाखेड़ा, चितिवास, बघेरा, मेवदाकलां, शाहपुरा समेत अनेक गांवों से महिला-पुरुष शामिल हुए।
इन्होंने किया सहयोग आयोजन में सत्संग समिति संरक्षक पारसमल कांसोटिया, अध्यक्ष लोकेश कांसोटिया, मीडिया प्रभारी महावीर प्रसाद कांसोटिया, पुष्कर गंगा मंदिर कमेटी सदस्य गजानंद कांसोटिया, पूर्व पार्षद महेंद्र गढ़वाल, मोहन लाल रेगर, प्रवीण कांसोटिया, बाबूलाल कांसोटिया, चेतन हरिराम कांसोटिया, रामेश्वर कांसोटिया, महावीर पेंटर, पप्पू उच्चैनिया, नोरत हिंनोणिया, राधेश्याम कांसोटिया, धनरूप रेगर, दयाशंकर बांसीवाल, रणजीत रेगर आदि ने सहयोग किया।
ये रहे मौजूद इस दौरान कालू सांटिवाल, प्रह्लाद मिस्त्री, अनिल कांसोटिया, जगदीश रेगर, लाभचंद खटकडिया, मुकेश चांदका, रामनिवास कांसोटिया, राधेश्याम रेगर, सांवरा खटकड़िया, नरेंद्र कांसोटिया, सुरेन्द्र कांसोटिया, छोटूलाल राठाडिया, दुर्गा लाल रेगर आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।
संत रविदास की शोभायात्रा निकाली, पुष्पवर्षा से किया अभिनंदन

केकड़ी: रेगर समाज के तत्वावधान में निकाली गई शोभायात्रा में सजाई गई संत रविदास की आकर्षक झांकी।