केकड़ी, 5 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद की है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की सावर मार्ग पर परशुराम सर्किल के पास एक युवक अवैध शराब बेचने की फिराक में घूम रहा है।
मौके पर पहुंचा पुलिस जाप्ता सूचना पर हैड कान्स्टेबल राजेश मीणा, कान्स्टेबल रामराज सामरिया व राकेश यादव मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस को जीतापुरा थाना सावर निवासी महावीर भील की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास अंग्रेजी शराब के 60 पव्वे मिले। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध शराब के पव्वे जब्त कर लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संदिग्ध गतिविधियों पर युवक को दबोचा, पुलिस ने जब्त किए अवैध अंग्रेजी शराब के पव्वे
