केकड़ी, 6 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती एकलसिंहा गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में हाथ व गले की नसे काट ली। अचेत अवस्था में उसे केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रैफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एकलसिंहा निवासी रोडू (35) पुत्र सुजान गुर्जर सोमवार देर शाम को अपने घरवालों से लड़ाई झगड़ा कर रहा था। इस दौरान उसने धारदार चाकू अथवा ब्लेड से अपने हाथ व गले की नसें काट ली। परिजनों की सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल रामनिवास वर्मा, कांस्टेबल राजेंद्र आचार्य व त्रिलोक एकलसिंहा पहुंचे और युवक को लहूलुहान हालत में केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राप्त उपचार के बाद उसे अजमेर रैफर कर दिया गया।