Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजसंदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, कारणों का...

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

केकड़ी, 10 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना क्षेत्र के घटियाली गांव के जंगल मे एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने गले मे रस्सी का फंदा लगाकर पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जानकारी मिलते ही पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। घटना का पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सावर थाना प्रभारी आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि घटियाली से सावर रोड पर कांटोला बालाजी के समीप जंगल में एक व्यक्ति के पेड़ पर लटके होने की जानकारी मिली।

केकड़ी: सावर चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम करवाते परिजन।

सूचना मिलने पर शव को पेड़ से उतरवा कर सावर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां मृतक की पहचान घटियाली निवासी ईश्वर रेगर (50) पुत्र लादूराम रेगर के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पंचनामा तैयार कर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES