केकड़ी, 11 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां भैरू गेट इलाके में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश रेगर (35) पुत्र गोकुल रेगर गुरुवार को दिन भर अपने घर पर ही था। शाम को जब उसका भाई बकरियां चरा कर वापस घर लौटा तो मुकेश फंदे पर लटका हुआ मिला। उसने आस-पड़ोस के लोगों की सहायता से उसे नीचे उतारा तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेश मीणा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया। पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाया फांसी का फंदा

प्रतीकात्मक फोटो