Tuesday, January 20, 2026
Homeक्राइम न्यूजसंदिग्ध परिस्थितियों में तीन मंजिला मकान की छत से नीचे कूदा कॉलेज...

संदिग्ध परिस्थितियों में तीन मंजिला मकान की छत से नीचे कूदा कॉलेज छात्र, कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस

केकड़ी, 08 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड स्थित विकास नगर में रहने वाले कॉलेज स्टूडेंट ने संदिग्ध परिस्थितियों में तीन मंजिला मकान की छत से नीचे छलांग लगा दी। हादसे में स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस 108 की सहायता से अस्पताल पहुंचा कर उपचार शुरु करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सनोदिया थाना टोडारायसिंह निवासी राजवीर मीणा यहां निजी कॉलेज में अध्ययन करता है तथा ब्यावर रोड स्थित विकास नगर में किराए के मकान में रहता है। पड़ौसियों के अनुसार युवक बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में तीन मंजिला मकान की छत से नीचे कूद गया। जिससे वह अचेत हो गया।

घायल अवस्था में कराहता हुआ मिला मंगलवार को शाम के समय वहां रहने वाले लोगों को झाड़ियों में हलचल नजर आई। उन्होंने झाड़ियों को खंगाला तो वहां राजवीर घायल अवस्था में कराहता हुआ मिला। लोगों ने उसे एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस के एएसआई राजेन्द्र शर्मा अस्पताल पहुंचे और घटना के कारणों के बारे में पड़ताल की। कॉलेज स्टूडेंट छत से क्यों कूदा, इसके बारे में पुलिस का कहना रहा कि रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

RELATED ARTICLES