केकड़ी, 09 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सदर थाना क्षेत्र के काली तलाई का खेड़ा गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार काली तलाई का खेड़ा निवासी आरिफ देशवाली (30) पुत्र बहादुर अली ने बीती रात नीम के पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना का पता शनिवार सुबह चला। युवक का शव नीम के पेड़ पर लटके होने का पता चलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर केकड़ी सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। जहां पंंचनामा, पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस के अनुसार फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है। जिसका पता लगाने के लिए गहन अनुसंधान किया जा रहा है। मृतक शादीशुदा है तथा उसके तीन बच्चे हैं।
