केकड़ी, 16 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान पंचायत समिति सदस्य संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सुरपुरा एवं अजमेर जिलाध्यक्ष अरुणा टांक ने संदीप पाठक को केकड़ी पंचायत समिति के अध्यक्ष एवं रविन्द्र सिंह राठौड़ को सावर पंचायत समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर संगठन हित में कार्य करने के निर्देश दिए है। इसी के साथ उन्होंने जिला कार्यकारिणी में सोनू कुमावत को महामंत्री, दुर्गादेवी धाकड़ को मंत्री, प्रभाकरणसिंह शक्तावत को उपाध्यक्ष, मंजू कंवर राठौड़ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं दिनेश कुर्मी को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया है।
