Wednesday, April 30, 2025
Homeखेलकूदसंभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्राओं की टीम रवाना

संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्राओं की टीम रवाना

केकड़ी, 14 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मौलासर जिला नागौर में आयोजित संभाग स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कस्तूरबा आवासीय विद्यालय तसवारिया की छात्राएं शुक्रवार को केकड़ी से रवाना हुई। रवानगी से पहले मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। बालिका शिक्षा प्रभारी रंजना पाठक ने छात्राओं को तिलक लगाकर विदा किया। दल में प्रिया बैरवा, कोमल कुमार रेगर, पायल कुमावत, निशा बैरवा, पिया बैरवा, आरती कुमावत आदि शामिल है। छात्राओं की रवानगी के मौके पर संस्था प्रधान नीतू गौतम, गुलाबचंद रेगर, सीपी कासोटिया, जगदीश गुर्जर, सौरभ जांगिड़, कुलदीप मीणा, पुष्पेंद्र राठौड़, प्रभात पारीक, सीमा मीणा, जयगोपाल पमनानी आदि उपस्थित रहे। छात्राओं को प्रतियोगिता की तैयारी वार्डन सौभाग्य नंदनी द्वारा करवाई गई।

RELATED ARTICLES