केकड़ी, 26 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति सांगानेर संस्थान के तत्वावधान में सकल दिगंबर जैन समाज का 10 दिवसीय श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर गुरुवार को चन्द्रप्रभु जैन चैत्यालय में शुरु हो गया। डॉ. किरण प्रकाश शास्त्री के निर्देशन एवं पंडित अंकित जैन शास्त्री व पंडित विवेक जैन शास्त्री के सानिध्य में आयोजित शिविर की शुरुआत में प्रकाश चन्द, शिखर चन्द, सुभाष चन्द व निर्मल कटारिया एवं परिवारजन ने झण्डारोहण किया। चित्र अनावरण महावीर प्रसाद, सुनील, अनिल, संजय व पाक्षिक मित्तल, दीप प्रज्वलन शीतल कटारिया व अनमोल कटारिया, मंगल कलश स्थापना नरेंद्र, नितिन व पथिक गदिया एवं जिनवाणी स्थापना ताराचंद, टीकम चंद, मोनू, हर्षित व पुण्य मित्तल पीटी द्वारा की गई। पाठशाला के बच्चों ने मंगलाचरण नृत्य प्रस्तुत किया। अल्पाहार का लाभ ताराचंद, महावीर प्रसाद, रमेश चंद, ज्ञानचंद, पीयूष कुमार, आयुष कुमार व दक्षम मित्तल परिवार ने प्राप्त किया।

अध्यक्ष नीता गदिया ने बताया कि 10 दिवसीय शिविर में प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे योग व प्रार्थना, 7:00 बजे अभिषेक व पूजन प्रशिक्षण, 8:30 से 9:30 तक छहढाला तत्वार्थ सूत्र व करणानुयोग की क्लास तथा शाम को 7:30 बजे से ध्यान कक्षा एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अनीता रांटा ने किया। कार्यक्रम में दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष भंवर बज, श्री दिगंबर जैन पुरुष महासमिति के अध्यक्ष सचिन गदिया, विनोदिनी जैन, मंजू बज, चंद्रकला जैन, विद्या जैन, अरुणा बंसल, सुनीता पाटनी, टीना छाबड़ा, ज्योति मित्तल, मंजू जूनिया, मैना भाल आदि ने सहयोग किया।