Thursday, March 13, 2025
Homeशिक्षासंस्कृत भारती ने की राष्ट्रीय ध्वज की पूजा अर्चना, संस्कृत को आमजन...

संस्कृत भारती ने की राष्ट्रीय ध्वज की पूजा अर्चना, संस्कृत को आमजन की भाषा बनाने पर दिया बल

सावर, 11 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संस्कृत भारती सावर की ओर से संस्कृत सप्ताह के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गुरुवार को संस्कृत दिवस के रूप मे संस्कृत अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बस स्टैण्ड पर संस्कृत भारती के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों का तिलक लगाकर अभिनन्दन किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का पूजन कर राष्ट्र के प्रति जागरूकता का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा की संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है। ऐसे में संस्कृत भाषा जन-जन की भाषा होनी चाहिए। इसके लिए विशेष प्रयास करने की जरुरत है। कार्यक्रम मे संस्कृत भारती के प्रान्त सहमन्त्री मधुसूदन शर्मा, जिला सहमन्त्री देवराज कुमावत व शिवराज माली, चन्द्रप्रकाश वैष्णव, राकेश माली, सुधांशु राव, रानु, अजय, मनीश, अखिलेश, महेश सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES