केकड़ी, 26 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने पाडलिया गांव में चाकूबाजी कर सगे भाई को घायल करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सावर थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि गत 5 अक्टूबर को पाडलिया गांव में पप्पू मीणा पुत्र ओंकार मीणा कुएं में पानी की मोटर लगा रहा था।
घायल अवस्था में पहुंचाया अस्पताल इस दौरान उसके सगे भाई भागचंद मीणा व ताराचंद मीणा ने चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे सावर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। सावर थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तथा अनुसंधान के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सगे भाई पर किए चाकू से वार, दो भाई गिरफ्तार
