Site icon Aditya News Network – Kekri News

सजी झांकियां, जयकारों संग निकाली शोभायात्रा

केकड़ी में अग्रसेन जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा में शामिल महिलाएं।

केकड़ी, 26 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अग्रवाल समाज के तत्वावधान में सोमवार को अग्रसेन महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर देवगांव गेट बाहर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में समारोह का आयोजन किया गया। शुरुआत में ध्वजारोहण किया गया। वक्ताओं ने महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

केकड़ीः अग्रसेन जयंती महोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा में दो घोड़ों की बग्घी में सजाई गई आकर्षक झांकी।

गूंजे महाराजा अग्रसेन के जयकारे समारोह के बाद महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो घण्टाघर, सदर बाजार, खिडक़ी गेट, अस्पताल रोड होते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में महिला, पुरूष व बच्चे महाराजा अग्रसेन के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में दो घोड़ों की आकर्षक बग्घी में महाराजा अग्रसेन की मनोहारी झांकी सजाई गई।

Exit mobile version