Site icon Aditya News Network – Kekri News

सजेंगे शिवालय, बहेगी भजनों की सरिता, महाशिवरात्रि पर होंगे विविध आयोजन

अजमेर रोड स्थित भाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर में श्रृंगारित देव प्रतिमा।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कोरोना संक्रमण के कहर में कमी आने के साथ ही सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साह नजर आने लगा है। इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर कस्बे के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। इस दौरान जहां मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा, वहीं भजन संध्या का आयोजन कर प्रभु को रिझाया जाएगा। अजमेर रोड स्थित भाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर में 28 फरवरी 2022 सोमवार ​रात्रि को भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे बालाजी म्यूजिकल ग्रुप बीजवाड़ के कलाकार सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे। मंगलवार 1 मार्च 2022 को सुबह 5 बजे शिव परिवार का विशेष पूजन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव ने बताया कि पूजन के बाद देव प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। शाम को मंगलम गार्डन में महाप्रसादी का आयोजन होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में समिति के संरक्षक रामचन्द्र सामंत, महावीर प्रसाद शर्मा व डॉ. लक्ष्मण सिंह बड़वा, समिति अध्यक्ष महावीर विजयवर्गीय, सचिव रामधन प्रजापति, उपाध्यक्ष कैलाश मीणा, कोषाध्यक्ष रामराज जांगिड़ समेत अन्य ने सुझाव दिए।

Exit mobile version