Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजसट्टे की खाईवाली करते एक युवक गिरफ्तार, नगद राशि एवं पर्चियां जब्त

सट्टे की खाईवाली करते एक युवक गिरफ्तार, नगद राशि एवं पर्चियां जब्त

केकड़ी, 3 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली की एक युवक बस स्टैंड के समीप सट्टे की खाईवाली कर रहा है। थानाधिकारी राजवीर सिंह के निर्देश पर हैड कांस्टेबल राजेश मीणा ने गुजराती मोहल्ला निवासी अनिल कुमार पुत्र जयप्रकाश को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास सट्टे की पर्चियां एवं 2100 रुपए बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नकद राशि एवं सट्टा पर्चियां जब्त की है।

RELATED ARTICLES