Site icon Aditya News Network – Kekri News

सड़कों पर लगाए जाएं उचित सूचना पट्ट, देवली से नसीराबाद तक बने फोरलेन सड़क

केकड़ी: जिला परिवहन कार्यालय में आयोजित संवाद कार्यक्रम में बोलते जिला परिवहन अधिकारी अनिल कायथ।

केकड़ी, 12 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान मिशन 2030 के तहत मंगलवार को जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा कार्यालय में हितधारकों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ट्रांसपोर्ट व बस ऑपरेटर, टैक्सी यूनियन, मोटर ड्राईविंग स्कूल प्रतिनिधि, ऑटोमोबाईल्स डीलर प्रतिनिधि, प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र संचालक, स्कूल बस प्रतिनिधि एवं ब्रह्मकुमारी की बहनों ने भाग लिया। जिला परिवहन अधिकारी अनिल कायथ ने बताया कि हितधारकों से प्राप्त सुझावों को सूचीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।

ये सुझाव प्राप्त हुए चर्चा के दौरान विद्यालय स्तर पर सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने, नसीराबाद से देवली तक फोरलेन सड़क का निर्माण कराने, सड़कों पर उचित सूचना पट्ट लगाने, स्कूल में 10 सीटर वाहन को भी बालवाहिनी के रूप में मान्यता प्रदान करने, पर्यावरण सुधार व शांत वातावरण के लिए ई-रिक्शा व्यवस्था लागू करने सहित कई सुझाव प्राप्त हुए। इस मौके पर परिवहन निरीक्षक मुकेश सिंह, लवलीश कुमार टेलर, मनीष कुमार, प्रोगामर राजेन्द्र कुमार माली, सूचना सहायक अनिल कुमार, कनिष्ट सहायक राहुल गौड़ समेत समस्त परिवहनकर्मी एवं हितधारक मौजूद रहे।

Exit mobile version