केकड़ी, 6 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर मार्ग स्थित लसाडिया बांध की रपट पर कार की चपेट में आने से सिंघाड़े बेचने वाली एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दंड का रास्ता स्थित पानी की टंकी के पास रहने वाली मनोहरी कीर (40) पत्नी मनीराम कीर धुवालिया बांध की रपट पर सिंघाड़े आदि बेचने का काम करती है। रविवार शाम को जूनियां की तरफ से आए कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर सड़क किनारे खड़ी होकर सिंघाड़े बेच रही मनोहरी को अपनी चपेट में ले लिया।
अजमेर जाते समय रास्ते में तोड़ा दम हादसे में गंभीर रूप से घायल मनोहरी को केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रैफर कर दिया गया। लेकिन महिला ने अजमेर जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजन उसे वापस लेकर अस्पताल आ गए। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के एएसआई राजेंद्र शर्मा अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम सोमवार सुबह होगा। वहीं हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर थाने में खड़ी करवा दी है।
सड़क किनारे सिंघाड़े बेच रही महिला की कार की चपेट में आने से हुई मौत

केकड़ी: धुवालिया कि रपट पर हादसे के बाद पलटी कार।