Site icon Aditya News Network – Kekri News

सड़क की चौड़ाई बढ़ाए बिना शुरु किया सर्किल का निर्माण, पर्याप्त जगह नहीं होने से असंतुलित होकर पलटा कांकड़े से भरा ट्रक

केकड़ी: अजमेर मार्ग पर निर्माणाधीन सर्किल के समीप पलटा कांकड़े से भरा ट्रक।

केकड़ी, 27 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सर्किल निर्माण के दौरान वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाने से यहां अजमेर मार्ग पर असंतुलित होकर कांकड़े से भरा ट्रक पलटी खा गया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह कांकड़े से भरा एक ट्रक अजमेर मार्ग की तरफ जा रहा था। यहां कॉलेज के आगे निर्माणाधीन सर्किल के समीप ट्रक असंतुलित होकर पलटी खा गया। जिससे कांकड़े की बोरियां सड़क पर फैल गई। हादसे के बाद काफी देर तक यातयात बाधित रहा।

भारी वाहन चालकों को हो रहे परेशानी बताया जाता है कि सर्किल का निर्माण करने वाले ठेकेदार ने सड़क की चौड़ाई बढ़ाए बिना अथवा वैकल्पिक व्यवस्था के बिना बीच सड़क सर्किल निर्माण का कार्य शुरु कर दिया। इससे सड़क के दोनों तरफ आवाजाही के लिए रास्ता नहीं बचा। यहां सबसे ज्यादा परेशानी भारी वाहन चालकों को हो रही है। एक साइड के टायर पक्की सड़क पर तथा एक साइड के टायर कच्ची सड़क पर होने से भारी वाहनों का संतुलन गड़बड़ा रहा है।

बारिश के दौरान हालत खराब बारिश के दौरान हालात और ज्यादा भयावह हो रहे है। वाहन चालकों को कच्ची सड़क पर बने गड्ढ़े की गहराई नजर नहीं आती और हादसा हो जाता है। आमजन का कहना रहा कि सर्किल निर्माण से पहले सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जानी चाहिए अथवा वैकल्पिक मार्ग तैयार करवाना चाहिए। अन्यथा इसी प्रकार हादसे होते रहेंगे और लोग परेशानी उठाते रहेंगे।

Exit mobile version