Site icon Aditya News Network – Kekri News

सड़क की साइड़े खोद कर भूल गया ठेकेदार, मौन बैठे है जिम्मेदार…!

ठेकेदार द्वारा अजमेर मार्ग पर खोदी गई सड़क की साइड।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां अजमेर—कोटा मार्ग पर सौन्दर्यीकरण के तहत चल रहा विकास कार्य लोगों के लिए सुविधा के बजाए दुविधा बनता जा रहा है। ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण आमजन परेशान है। सड़क की साइड़े बेतरतीब ढंग से खुदी होने के कारण दिन—प्रतिदिन हादसे हो रहे है। जनप्रतिनिधियों तथा क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार अवगत कराए जाने के बाद भी जिम्मेदार मौन बैठे है। गौरतलब है कि यहां सड़क को 2 लेन से 4 लेन में परिवर्तित करने का कार्य किया जा रहा है। कार्य के तहत ठेकेदार द्वारा अजमेर मार्ग पर कई स्थानों पर सड़क की साइड़े खोदी जा चुकी है, लेकिन निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चलाया जा रहा है। अजमेर रोड पर कृष्णानगर से अजगरा के समीप स्थित गेन्ट्री तक सड़क के दोनों ओर कई स्थानों पर खुदाई हो चुकी है। यहां सुरक्षा मानकों की जमकर अनदेखी की जा रही है। जिस जगह सड़क की खुदाई हो रखी है, वहां रिफ्लेक्टर नहीं लगे होने के कारण रात्रि के समय कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है। गौरतलब है कि सौन्दर्यीकरण के तहत शहर की सड़क को 2 लेन से 4 लेन में परिवर्तित करने के साथ ही यहां सर्विस रोड, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज सिस्टम व यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य होना है। इसक लिए राज्य सरकार ने 20 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। यह कार्य पूरा होने के बाद कस्बे के आवागम में सुधार हो सकेगा।

Exit mobile version