केकड़ी, 10 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बघेरा रोड पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई जा रही सीसी सड़क के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा कोताही बरतने का मामला सामने आया है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में संबंधित ठेकेदार द्वारा न तो गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है, न ही सड़क की लेवलिंग का ध्यान रखा जा रहा है। यहां लोहे के गोदाम के सामने सड़क का लेवल नीचे होने से यहां हर समय पानी भरा रहता है। सड़क निर्माण कार्य के दौरान पुराने लेवल पर ही सड़क बना दी गई है। ऐसे में नई सड़क बनने के बाद भी यहां पानी भरा रहेगा।
परेशानी से निजात दिलाने की मांग लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य शुरु करने से पहले ही ठेकेदार के आदमियों को इस बारे में अवगत करा दिया गया। इसके बाद भी ठेकेदार ने कोताही बरती। जिस कार्य से जनता को राहत मिलनी चाहिए थी, वही उनकी परेशानी का सबब बनकर रह जाएगा। लोगों ने मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, लेवल की समस्या का उचित समाधान किया जाए तथा भविष्य में होने वाला निर्माण कार्य तकनीकी अधिकारियों की देखरेख में करवाया जाए।
