केकड़ी, 16 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कीचड़ से निजात दिलाने के लिए पक्की सड़क बनाने की मांग करते हुए भट्टा कॉलोनी के बाशिन्दों ने बुधवार को जयपुर—भीलवाड़ा बाईपास पर पत्थर, कांटे व झाड़ियां डालकर रास्ता जाम कर दिया। वार्ड 32 के निवासियों ने बताया कि भट्टा कॉलोनी से बाइपास की तरफ जाने वाली सड़क का निर्माण नहीं होने से यहां कीचड़ फैला रहता है। कीचड़ के कारण आवाजाही बाधित हो रही है। बारिश के दिनों में यह परेशानी विकराल रूप धारण कर लेती है। इस बारे में नगर पालिका प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई।
मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस सूचना पर सिटी थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल मदनलाल मीणा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और समझाईश की। लेकिन वार्डवासी जाम को लेकर अड़े रहे। बाद में नगर पालिका के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता मौके पर पहुंचे और ठेकेदार को 15 दिन में काम शुरु करने के निर्देश दिए। पन्द्रह दिन में काम शुरु करवाने का आश्वासन मिलने के बाद वार्डवासी जाम हटाने के लिए राजी हो गए। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।
सड़क निर्माण की मांग को लेकर हाईवे पर लगाया जाम, पुलिस की समझाईश व पालिका प्रशासन के आश्वासन के बाद खुला जाम
