केकड़ी, 17 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निकटवर्ती ग्राम खवास में ट्रेलर की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खवास निवासी मनोज पवार (26) पुत्र रामगोपाल पवार जाति बलाई किसी कार्य से पंचायत भवन गया था। वापस लौटते समय केकड़ी से कादेड़ा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
परिजन को सौंपा शव घटना का पता चलते ही परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर सदर थाना पुलिस के एएसआई प्रभुलाल मीणा मौके पर पहुंचे और शव को केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
