Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजसड़क हादसे में घायल रोगियों के परिचितों ने चिकित्सकों के साथ की...

सड़क हादसे में घायल रोगियों के परिचितों ने चिकित्सकों के साथ की मारपीट, सरकारी सम्पत्ति को पहुंचाया नुकसान

केकड़ी, 4 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में गुरुवार देर शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवकों को रेफर किए जाने से नाराज घायल व्यक्ति के साथ आए परिचितों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद डॉक्टरों से हाथापाई की व अस्पताल में तोड़फोड़ की। इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया।

घायलों को रेफर करने पर उपजा विवाद प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर- भीलवाड़ा मार्ग पर ग्राम उंगाई के निकट गुरुवार देर शाम को दो मोटरसाइकिलों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहनों से केकड़ी के जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवकों की हालत गंभीर होने से उन्हें अजमेर रैफर कर दिया गया। घायलों को अजमेर रेफर करने का पता चलते ही घायलों के परिचित भड़क गए और चिकित्सकों को अस्पताल में ही इलाज करने के लिए मजबूर करने लगे।

समझाने के बाद भी नहीं माने डॉक्टरों का कहना रहा कि घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अजमेर रेफर किया जाना जरुरी है, इसीलिए उन्हें अजमेर रेफर किया गया है। चिकित्सकों के समझाने के बावजूद परिचितों ने अस्पताल में हंगामा शुरु कर दिया और डॉक्टरों के साथ धक्का मुक्की व मारपीट की। रोकने पर उन्होंने सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाया।

पुलिस ने की समझाइश सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराया। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने डॉ. शिखा असावा की रिपोर्ट पर आलोली थाना सावर निवासी कैलाश चन्द गुर्जर पुत्र नाथूराम गुर्जर, पृथ्वीराज गुर्जर पुत्र कालूराम गुर्जर एवं मुकेश गुर्जर पुत्र सीताराम गुर्जर के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, चिकित्सकों के साथ मारपीट करने व अस्पताल में तोड़फोड़ करने कि आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने इस संबंध में कैलाश गुर्जर को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।

RELATED ARTICLES