Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजसड़क हादसे में पति की मौत के 2 दिन बाद घायल पत्नी...

सड़क हादसे में पति की मौत के 2 दिन बाद घायल पत्नी ने भी तोड़ा दम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

केकड़ी, 7 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सड़क हादसे में पति की मौत के 2 दिन बाद घायल पत्नी ने भी अजमेर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस ने अजमेर जाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। गत 5 जुलाई को अजमेर रोड पर तहसील कार्यालय के समीप पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मोमीन मोहल्ला सरवाड़ निवासी मोहम्मद हुसैन अंसारी (39) पुत्र इशाक मोहम्मद की मौत हो गई थी। वहीं मोहम्मद हुसैन की पत्नी गुलशन बानो गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया था। गुलशन बानो ने गुरुवार को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के एएसआई बदरुद्दीन अजमेर पहुंचे और पंचनामा आदि की कार्रवाई की तथा पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

RELATED ARTICLES