Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजसड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत, एक अन्य घायल

सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत, एक अन्य घायल

केकड़ी, 09 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना क्षेत्र के चांपानेरी में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य घायल हो गया। जिसे देवलियाकला स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक उपचार के बाद केकड़ी रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठिया निवासी सुवालाल गुर्जर (55) पुत्र छोगालाल व जयराम गुर्जर बाइक पर देवलियाकलां से चांपानेरी आ रहे थे। चांपानेरी स्थित पॉवर हाउस के समीप सड़क हादसे में सुवालाल की मौत हो गई। वहीं जयराम गंभीर रूप से घायल हो गया।

केकड़ी किया रेफर हादसे में गंभीर रूप से घायल जयराम को देवलियाकलां में प्राथमिक उपचार के बाद केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक सुवालाल के शव को राजकीय चिकित्सालय भिनाय ले जाया गया। जहां पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES