Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजसड़क हादसे में मृतकों की संख्या हुई तीन, मासूम ने उपचार के...

सड़क हादसे में मृतकों की संख्या हुई तीन, मासूम ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

केकड़ी, 9 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां पारा व फारकिया के बीच बीती रात हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल मासूम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मासूम की मौत के साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या 3 हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मीणा का नयागांव निवासी भागचंद रेगर (36) पुत्र रामलाल अपनी पत्नी माया (33) व अनीता (30) एवं पुत्री किरण (7) व पुत्र राहुल (4) तथा भाई सांवरलाल की पुत्री राधिका (5) के साथ प्रान्हेड़ा ग्राम में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर कार में अपने गांव जा रहा था। पारा व फारकिया के बीच हुए सड़क हादसे में कार सवार भागचन्द, माया, अनीता, किरण व राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं राधिका कार का दरवाजा खुलने से बाहर गिर गई। हादसे में राधिका बाल—बाल बच गई और उसे खरोंच भी नहीं आई।

केकड़ी: सड़क हादसे में मृत माया, किरण व राहुल की फाइल फोटो।

सदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर एंबुलेंस 108 की सहायता से सभी घायलों को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां माया व किरण ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं भागचंद व राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। राहुल ने अजमेर जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर केकड़ी सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी है।

एयरबैग खुलने से बची जान बताया जाता है कि हादसे के दौरान भागचंद कार चला रहा था। वहीं, उसकी दूसरी पत्नी अनीता आगे बैठी हुई थी। कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही एयरबैग खुल गए। इससे दोनों को ज्यादा चोट नहीं आई। वहीं, पीछे बैठी माया, किरण और राहुल की मौत हो गई। परिजन के अनुसार भागचन्द निजी कम्पनी में कार्य करता है तथा एक महीने पहले ही दूसरी पत्नी अनीता को नाता लेकर आया था।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

अनियंत्रित कार पलटने से मां-बेटी की मौत, 3 अन्य घायल, 2 अजमेर रेफर

RELATED ARTICLES