केकड़ी, 5 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सोमवार देर रात्रि को सावर रोड पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस की सहायता से उसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर शहर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल रामगोपाल मय पुलिस जाप्ता अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
